फ़ाइल फोटो
गंजबासौदा| नगर के मुख्य मार्गो पर आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती हैं, अगर कोई बड़ा वाहन नगर में प्रवेश कर जाए तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती हैं. यातायात पुलिस द्वारा भी इन पर कोई कारवाही नहीं की जाती हैं. जिस दिन कोई बड़ा हादसा होगा शायद तब पुलिस प्रशासन नींद से जागेगी। अगर यातायात पुलिस सही तरीके से अपना कर्त्तव्य निभाए तो शायद आये दिन लगने वाले लम्बे चौड़े जाम से आम लोगो को थोड़ी बहुत राहत मिल सके|