Tuesday, October 21

बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी, आज बीजेपी करेगी सरकार बनाने का दाबा

कर्नाटक| कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन के टूटने के बाद कुमारस्वामी की सरकार गिर चुकी हैं. कुमारस्वामी ने अपना स्तीफा राजयपाल को सौप दिया हैं. आज बीजेपी राजयपाल के समक्ष अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं कुमारस्‍वामी की सरकार गिरने पर बीजेपी कार्यालय में जश्‍न मना। इसके बाद कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। अब आज सुबह 11 बजे बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय में एक और बैठक होने वाली है।

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार को सोमवार को हर हाल में विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी करने की प्रतिबद्धता की याद दिलाई, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। कांग्रेस ने जोर दिया कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लिए जाने तक मतदान नहीं कराया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों से मंगलवार को 11 बजे उनके कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया था। हालांकि, बागी विधायकों ने इसके लिए 4 हफ्ते का वक्त मांगा है।कांग्रेस और जदएस के विधायकों के इस्तीफा देने और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद संकट का सामना कर रहे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था।