नईदिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में हार के बाद पूरा देश दुखी हैं तो वही दूसरी और हिमा और दूती ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में1 9 दिन में पांच गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया हैं. जिससे वह बहुत खुश हैं लेकिन जो सामान क्रिकेट टीम को मिलता हैं वह सम्मान न मिलने से हिना और दुती दुखी हैं. अपने को बया करते हुए हिमा और दुती ने कहा की ‘11 सेकंड दौड़ने के लिए वर्षों एड़ियां घिसी हैं। धावक रोज सुबह 4 बजे उठकर 8-8 घंटे प्रैक्टिस करता है। ऐसे में अगर देश उसकी उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दे, तो उसे कैसा लगेगा। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। प्लीज हमें भी क्रिकेटर्स जैसा प्यार दें।’’

