Wednesday, October 22

नईदिल्ली से कटरा के बीच आठ घंटे में दूरी तय करेगी बन्दे भारत एक्सप्रेस

नईदिल्ली| नईदिल्ली से कटरा के बीच बन्दे भारत ट्रैन का ट्रैन पूरा हो चूका हैं. ये ट्रैन आठ घंटे में नईदिल्ली से कटरा के बीच की दूरी तय करेगी। ट्रायल के दौरान ये ट्रैन सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई।अगले माह से इसके नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से यात्री मात्र आठ घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकेंगे।अबाला स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंची और चार मिनट की देरी से दोपहर 2.04 बजे कटरा पहुंची। वापसी में अपराह्न तीन बजे कटरा से रवाना हुई। रात में ट्रेन लुधियाना रुकेगी। मंगलवार सुबह 11 बजे चलकर दोपहर 2.26 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।