Saturday, October 25

ट्रम्प के बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय को देनी पड़ी सफाई

अमेरिका| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक झूठे बयान देने के बाद अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय को सफाई देनी पड़ रही हैं. सफाई देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा हैं की कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है. इसलिए ये मसला दोनों देश बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को इमरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने को कहा है, अगर मुझे ऐसा करने को कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. ट्रंप के इस दावे का भारत ने विरोध किया है, भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने कभी भी इस तरह की पेशकश नहीं की है. ना सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका के भी कई सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया है.