कर्नाटक| कर्नाटक की राजनीती में चल रही उथल पुथल थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वही आज खबर आ रही हैं की इस उठापटक के बीच आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता हैं. इससे पहले 13 बागी विधायकों ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके सामने पेश होने के लिए वक्त मांगा है। विधायकों ने कहा है कि उन्हें विधान सौधा में स्पीकर के सामने पेश होने के लिए कम से कम 4 हफ्तों का वक्त दिया जाए।
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट आज तत्काल मतदान कराने की मांग करने वाली दो विधायकों की याचिका पर विचार कर सकता है। शीर्ष कोर्ट ने सोमवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। केपीजेपी के आर शंकर और निर्दलीय एच नागेश ने याचिका दाखिल कर कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत परीक्षण को टालने का आरोप लगाया है। देर शाम जारी सुप्रीम कोर्ट की सूची में विधायकों की याचिका मंगलवार को सुनवाई के लिए लगी है।

