Saturday, October 25

आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक हो सकते हैं कई बड़े फैसले

लखनऊ| आज उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही हैं. बताय जा रहा हैं की इस बैठक में योगी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती हैं | बैठक लोक भवन में होगी. इस दौरान अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी मिलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है. इनमें गुमनामी बाबा की जांच के लिए बनाई गई जस्टिस विष्णु सहाय कमेटी की जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जा सकती है.

जांच आयोग की रिपोर्ट को विधान मंडल में पेश किया जा सकता है.इसके अलावा अटल मिशन योजना के तहत शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद में विकास योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. वहीं लखनऊ में चार लेन के 2 फ्लाई ओवर को भी मंजूरी मिल सकती है.कैबिनेट की बैठक के बाद सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल वित्त वर्ष 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे.