Sunday, October 26

बाइक चुरा कर भागे चोर को लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

गंजबासोदा|| नगर में वाहन चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं अब तो चोर इतने बेखौफ हो गए हैं की दिनदहाड़े ही बाहनो की चोरी कर लेते हैं नगर में कल दोपहर को बीलाढाना निवासी पदम् अपने किसी निजी काम से अपनी मोटरसाइकल से बासौदा आये थे उन्होंने अपने वाहन को पारासरी पल के पास खड़ा करके अपना काम करने चले गए. लेकिन जब बे अपना काम वापिस आये तो जब तक उनका वाहन चोरी ो चूका था. जिसके बाद उन्होंने अपने सभी जान पहचान वालो की इसकी जानकारी फ़ोन के माध्यम से दी जिसके बाद लोगो अपने अपने स्तर से वाहन को ढूंढा। जिसका नतीजा यह हुआ के वाहन चोर सिरोंज चौराहे पर पकड़ा गया जिसके बाद पहले तो लोगो ने चोर की पिटाई की उसके उसे पुलिस के हवाले कर दिया