Sunday, October 26

हटाई जायगी अखिलेश यादव की सुरक्षा

लखनऊ/उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा अब हटाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी.इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की भी सुरक्षा घटाई गई थी. इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी का कवर था, जिसे ‘वाई’ कर दिया गया था.

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की हार के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली है. हालिया लोकसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन भी टूट गया था. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 10 लोकसभा सीटों और समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.