Wednesday, October 22

पैरामिलिट्री फाॅर्स में शामिल होंगे धोनी

खेलजगत| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दो महीने के लिए पैरामिलिट्री फाॅर्स में शामिल होने वाले हैं इस बात की जानकारी खुद महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को दी हैं जिससे यह साफ़ हो गया हैं की धोनी अब वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जायेंगे| टीम इंडिया तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी. भारत को इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमे अब धोनी शामिल नहीं होंगे|

बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के कारण 2011 में प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी. धोनी यह सम्मान पाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. धोनी को मानद कमीशन दिया गया क्योंकि वह एक युवा आइकन हैं और वह युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. नवंबर 2011 में धोनी को प्रादेशिक सेना (TA) में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद रैंक से सम्मानित किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि वह सेना में अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया.