भोपाल| कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में शक के घेरे में सपा विधायक रमा बाई के पति गोविन्द सिंह के हत्या में होने की जाँच पुलिस दोबारा करेगी। इस हत्याकांड में गोविंद सिंह की भूमिका को संदिग्ध माना और उन पर आरोप सिद्ध प्रतीत नहीं होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश नहीं किया। इसके अलावा 25 हजार रुपए का इनाम भी निरस्त कर दिया है। अब इस मामले की नए सिरे से जांच की जा रही है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी पक्ष गोविंद की ओर से दो-तीन आवेदन प्रस्तुत कर जांच की मांग की गई थी। पहले भी पड़ताल में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले थे, जिसमें उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो रहा था इसलिए उनके खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही थी, उसे रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की इनाम की राशि, जो गोविंद सिंह पर घोषित की गई उसे भी निरस्त कर दिया गया है। एसपी के मुताबिक अब इस मामले में गोविंद सिंह के खिलाफ धारा 173 (8) के तहत प्रकरण की विवेचना की जा रही है। जिसमें आने वाले समय में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच पूरी नहीं हुई है।

