खेल जगत| वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथो मिली हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेने वाले हैं, जिसे आज उनके मित्र ने सिरे से नकार दिया हैं| महेंद्र सिंह धोनी के मित्र अरुण पांडे का कहना हैं की उनकी अभी तुरंत संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उन जैसे महान खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चल रही लगातार अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’ पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन से पहले आई है। धौनी की योजना को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पाएगी जब तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिए टीम चुन ली जाएगी। बीसीसीआइ के अधिकारियों के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान से बात करने की उम्मीद है। पांडे लंबे समय से धौनी से जुड़े हुए हैं और खेल प्रबंधन कंपनी रिति स्पोर्ट्स के संचालन के अलावा उनके व्यावसायिक मामलों को भी देखते हैं।