कर्नाटक| कर्नाटक में चल रही राजनितिक हलचल के बीच अब विधानसभा में 2 दिन के बाद फ्लोर टेस्ट होगा| कर्नाटक का सियासी घमासान कल भी जारी रहा। राज्यपाल के कहने के बाद भी स्पीकर ने बहुमत परीक्षण नहीं करवाया और विधानसभा सोमवार तक लंबित कर दी गई। कहा जा रहा है कि अब सोमवार को बहुमत परीक्षण होगा। इसके बाद भाजपा ने कहा है कि यही दिन एचडी कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा। भाजपा विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, कुमारस्वामी के पास नंबर नहीं है, इसीलिए फ्लोर टेस्ट से भाग रहे हैं।
जपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने स्पीकर से यहां तक कहा, स्पीकर सर, हम आपका आदर करते हैं। राज्यपाल के आखिरी पत्र में कहा गया है कि विश्वास मत शुक्रवार को साबित होना चाहिए। हमारे विधायक देर रात तक शांति से बैठे हैं। इसमें जितना वक्त लगे, हमें देना चाहिए। इससे हम राज्यपाल के आदेश का मान भी रख पाएंगे।’