मुंबई| कर्नाटका में बागी विधायकों के स्तीफे को लेकर चल रहे घमासान के बीच कर्नाटका से भाजपा नेता येदुरप्पा ने एक बयान जारी किया हैं, बयान जारी कर यदुरप्पा ने कहा की अगर अगले चार से पांच दिन में राज्य में सरकार बना लेने का भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। यह बात कुमारस्वामी भी जानते हैं। वह सदन में बढ़िया भाषण देने के बाद पद से इस्तीफा दे देंगे।
बता दे की कर्नाटक की राजनीती में चल रहे घमासान के बीच आज हाई कोर्ट में विधायकों की याचिका को लेकर सुनवाई होने वाली हैं मामले में पांच अन्य विद्रोही विधायकों आनंद सिंह, के. सुधाकर, एन. नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ के सामने अपनी याचिका पेश की है। इन विधायकों ने लंबित याचिका में उनका पक्ष मानने की मांग की है। शीर्ष अदालत अब इन पांच बागियों की याचिका पर भी सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में अदालत ने स्पीकर से यथास्थिति बनाए रखने को कहा था।