Tuesday, October 21

140 दिन बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरेंगे भारतीय विमान

नईदिल्ली| भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सरकार ने भारत के हवाई जहाजों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया था, जिससे एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में दो से तीन घंटे अधिक लगते हैं। वहीं, यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते हैं। इसकी वजह से एयरइंडिया को 491 करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।

मगर, अब पाकिस्तान के एयर स्पेस खोलने की वजह से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया हैं कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों की उड़ान की अवधि बढ़ जाने से एयर एंडिया को अतिरिक्त ईंधन की खपत और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में वृद्धि और उड़ानों में कमी आने के कारण रोजाना छह करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था।