गंजबासौदा | त्योंदा थाना अंतर्गत आदिवासी रोड पर बने एक कुए में डूबने से युवक की मौत हो गयी हैं, बताया जा रहा हैं की युवक को मिर्गी के दौरे आते थे, युवक की पहचान गणेश पुत्र देवकी कुशवाह उम्र 26 के रूप में हुयी हैं, घटना की जानकार लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुए से बाहर निकला और शव को पोस्टमार्टम के लिए. शासकीय अस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों के हबाले कर दिया हैं. पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी हैं|