खेलजगत| कल इंग्लॅण्ड और न्यूजीलैण्ड के बीच हुए फ़ाइनल के मुकाबले में इंग्लॅण्ड ने न्यूजीलैंड को हरा कर विश्व कप अपने नाम कर लिया हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंंड की पारी भी 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 241 रन पर समाप्त हुई। इस तरह मैच टाई हो गया था ।
सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और एक ओवर में 15 रन बनाए। जवाब ने न्यूजीलैंड की टीम भी एक ओवर में 15 रन ही बना सकी। इसके बाद तकनीकी आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बन गया। इंग्लैंड को इस आधार विजेता घोषित किया गया उसने पूरे मैच में 26 बाउंड्रीज लगाईं, जबकि न्यूजीलैंड 17 ही लगा पाया था। फ़ाइनल के इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स रहे। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब केन विलियम्सन को मिला। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा रहे और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे।