सुल्तानपुर| रायसेन जिला अंतर्गत सुल्तानपुर के एक पेट्रोल पंप पर कल रात दस लाख रूपए से अधिक की चोरी हो गयी हैं. घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि 9-10 बजे के दरमियान पेट्रोल टैंक पर स्थित कैबिन में 10 लाख 85 हजार रुपए की नकदी रखकर कर्मचारी पास के ढाबे पर खाना खाने चले गए. जब वापिस आये तो देखा के केबिन का शटर खुला हुआ हैं.
जिसे देखकर उक्त कर्मचारियों ने टैंक पर चोरी होने की बात दूसरे लोगों को बताई। इस दौरान ढाबे पर उपस्थित लोग दौड़कर पेट्रोल टैंक पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने बताया कैबिन के अंदर अलमारी में रखे बैग में पैसे नहीं है। उक्त घटना की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय पुलिस थाने में दी गई। जहां तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी दिनेश शर्मा अपने दल-बल के साथ पहुंचे और उन्होंने उक्त घटना का जायजा लिया।