Sunday, October 19

अलगाववादियो के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर में अलगाववादी नेताओ के एक दिन के कारण आज अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोकना पड़ा. इस यात्रा में करीब पांच हजार यात्री शामिल हैं. अलगाववादियों के बंद के कारण एक दिन के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई. इसके कारण अमरनाथ यात्रा का जत्था आगे नहीं जा सकेगा. यात्रियों को शनिवार को जम्मू-कश्मीर में नहीं जाने दिया गया. कश्मीर में अलगाववादियों ने एक दिन का बंद बुलाया है.

वहीं, अलगाववादियों के बंद के आवाह्न को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले, 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को भी रवाना होने से रोक दिया गया था.