Sunday, October 19

कुए में मिली दो बच्चो की लाश

कोरबा| कोरबा के भैंसखटाल बस्ती में दो बच्चो की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं. परिजनों ने ही बस्ती के एक युवक पर हत्या करने का संदेह जताया है। दो बच्चों की एक साथ लाश मिलने से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलने पर सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेन्द्रसिंह यादव दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर दोनों बच्चों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।