Wednesday, October 22

कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक आज

कर्नाटक | कर्नाटक में चल रही राजनितिक उठा-पठक के बीच आज मुखयमंत्री कुमारस्वामी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई हैं. कहा जा रहा हैं की इस बैठक में उन सभी मंत्रियो को बुलाया जा रहा हैं. जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अपने स्तीफे सौपे हैं| वहीं, 11 से 14 जुलाई तक बेंगलुरु के विधानसौधा इलाके में धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान इलाके में एक जगह चार से अधिक लोग नहीं रह सकते हैं।

कांग्रेस नेता एसटी सोमशेखर बुधवार देर रात वापस बेंगलुरु आ गए। सोमशेखर बेंगलुरु डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) के अध्यक्ष हैं। बीडीए की गुरुवार सुबह बैठक होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहीं रहूंगा, वापस मुंबई नहीं जा रहा हूं। मैंने विधायकी से इस्तीफा दिया है, लेकिन अभी भी कांग्रेस में हूं।’’ वही दूसरी और इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने पर बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इस मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। बुधवार को विधायकों ने स्पीकर पर आरोप लगाया था कि रमेश कुमार अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। वह जानबूझकर इस्तीफे की स्वीकृति में देरी लगा रहे हैं।