Wednesday, October 22

वित्तमंत्री तरुण भनोत ने पेश किया बजट, कोई नया कर लागू नहीं

भोपाल| पद्रह साल बाद मध्यप्रदेश में आयी कांग्रेस की सरकार ने आज आपने पहला बजट पेश कर दिया हैं| मित्तमंत्री तरुण भनोट ने बजट पेश किया हैं. बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। गुरूवार और शुक्रवार को इस पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। अपने बजट भाषण के दौरान बित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा की मुझे इस बजट को पढ़ते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार ने कम समय में ही प्रदेश की जनता के लिए काम किया।

इस बीच आचार संहिता भी रहीं है, जिसमें हमने 128 दिनों में किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल माफ किया और युवाओं के लिए काम किया। यह सरकार घोषणावीर न होकर कर्मवीर है। उन्होंने कहा इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाई गई है। उद्योगों में युवाओं की भागीदारी होगी।

इसके पहले बजट भाषण शुरू होने के पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा का सत्र शुरू होने की अवधि निर्धारित हो जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम एक आदेश के जरिए बढ़ा दिए। उन्होंने इसे संवैधानिक संस्थाओं का क्षरण निरूपित करते हुए कहा कि अध्यक्ष को इस संबंध में व्यवस्था देना चाहिए।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के हिस्से के 2700 करोड़ रूपए कम कर दिए। हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। इसके चलते सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पड़े।