Wednesday, October 22

25 जुलाई से आयोध्या मामले की होगी रोजाना सुनवाई

नईदिल्ली| सुप्रीम कोर्ट में चल रहे आयोध्या विवाद में अब एक नया मोड़ आगया हैं. सुप्रीम कोर्ट अब 25 जुलाई से रोजाना आयोध्या मामले की सुनवाई करेगा। बता दे की अयोध्या राम जन्मभूमि मामले की जल्द सुनवाई की मांग करने वाली याचिका पर पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मध्यस्थता पैनल से रिपोर्ट मांगी है। सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पैनल से 18 जुलाई तक रिपोर्ट सैंपने के लिए कहा है।

कोर्ट ने यह फैसला हिंदू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद की अर्जी पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने विशारद की अर्जी पर विचार किया। पीठ ने इस दौरान कहा कि हमने मामले में मध्यस्थता के लिए पैनल बनाई है और इसकी 11 बैठकें हो चुकी हैं। हम पहले जान लें कि इसमें क्या प्रगति हुई है