कर्नाटक| कर्नाटक का राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। अब इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने के बाद बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। विधायकों ने स्पीकर पर आरोप लगाया है कि रमेश कुमार अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। वह जानबूझकर इस्तीफे की स्वीकृति में देरी लगा रहे हैं। इस मामले की गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायक मुंबई के रिनासेंस होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं मंत्री शिवकुमार के मुंबई पहुंचने की जानकारी लगने के बाद मुंबई पुलिस द्वारा होटल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। होटल के बाहर पहुंचे शिवकुमार ने कहा कि मैंने इस होटल में कमरा बुक कराया है। मेरे दोस्त यहां ठहरे है। हमारे बीच छोटी सी समस्या है जो बातचीत से सुलझ जाएगी। इसमें डराने जैसी कोई बात नहीं है। हम एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते हैं।हालांकि पुलिस ने शिवकुमार को होटल के अंदर जाने से रोक दिया था। उन्हें होटल के गेट के बाहर पहुंचने के बाद पुलिस ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।