अमेरिका| न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र परिषद् की बैठक में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे पर खुले तौर पर विचार रखे गए। जिसमे भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने डी कम्पनी के लीडर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि – ‘दाऊद की डी-कंपनी का अपराध-तंत्र अब पूरी तरह से आतंकी नेटवर्क में बदल गया है। आज यही हमारे क्षेत्र में असली और सबसे बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही।
अकबरुद्दीन ने कहा, ‘‘डी कंपनी की गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियां दूसरी जगहों पर भले ही बहुत कम हों, लेकिन हमारे क्षेत्र में यह बड़े पैमाने पर हैं। दाऊद हमारे क्षेत्र में सोने की तस्करी, फेक करंसी और हथियार और ड्रग्स की तस्करी जैसे गैरकानूनी काम करता है। यही असली और वर्तमान खतरा है।’’