Tuesday, October 21

लैंडिंग गियर में फसने से कर्मचारी की मौत

कलकत्ता| कलकत्ता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक दर्नाक हादसे में एक टेकनीशियन की मौत हो गयी हैं. हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ हैं. घटना के बाद जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेक्नीशियन रोहित बॉम्बार्डियर क्यू400 के लैंडिंग गियर में कुछ काम कर रहा था. तभी गियर का लैंडिंग दरवाजा अचानक बंद हो गया और रोहित उसमें फंस गया. घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इस पूरे वाकये के बारे में स्पाइसजेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.