
उड़ीसा| उड़ीसा के पूरी इलाके में आज एक बस खाई में गिर गयी गहरी खाई में बस गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत होने और 16 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिया स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया हैं जहा उनका इलाज जारी हैं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी हैं और बस पलटने कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं|