खेलजगत| भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल चल रहे मैच मे बारिश ने अड़ंगा डाल दिया। भारत न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच में भररत शानदार प्रर्दर्शन कर रहा हैं बही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला न्यूजीलैंड को भारी पड़ता दिख रहा हैं . पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी. ऐसे में अब बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से खत्म हुआ था.
यानी न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए ये राहत की बात है, क्योंकि अब तक के खेल को देखें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे हैं. बुधवार को भी भारतीय गेंदबाजों का अगर ऐसा ही तेवर दिखा तो न्यूजीलैंड 50 ओवर में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी.