Sunday, October 19

खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

छत्तरपुर| दो दिन पहले छतरपुर के एसपी ऑफिस में आग लगाने वाले युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी हैं| युवक 90 फीसदी जल गया था | गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अमन दुबे नाम के शख्स को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि मृतक कन्हैया अग्रवाल ने अमन दुबे की प्रताड़ना से तंग आकर ही खुद को आग के हवाले किया था। पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कारवाई न करने से था युवक परेशान था।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले अमन दुबे नाम के व्यक्ति ने कन्हैयालाल पर बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि कन्हैयालाल का कहना था कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। इसी प्रताड़ना के चलते उसने अमन दुबे की शिकायत पुलिस में की थी।