खेलजगत| आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच लंदन के मैनचेस्टर में खेला जायेगा| ी मैच के दौरान बारिश होने की भी सम्भाबना जताई जारही हैं, दोनों ही टीमों पर सामान रूप से दबाब रहेगा। वही मैच शुरू होने से पूर्व आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की जो टीम मैच को सही तरह पढ़ पाएगी, उसके पास मैच जीतने का बेहतर मौका होगा। हमने बहुत सारे नॉकआउट मैच खेले हैं। यह दोनों टीमों पर निर्भर है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जो भी दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करेगा, वह विजेता बनेगा।
कोहली ने कहा, ‘मैच के दौरान सही फैसला लेना सबसे अहम होगा। दोनों टीमों के पास ऐसी परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार फाइनल खेली थी। उन्हें पता है कि नॉकआउट मुकाबलों में कैसे खेलना है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भी बेहतर खेल दिखाया है।’