मुंबई| देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर पानी पानी हो सकता हैं. इस बात की चेताबनी देते हुए मौसम विभाग के डिप्टी डारेक्टर केएस होसालिकर के अनुसार, एक्टिव मानसून के कारण पूरे कोंकण के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मुंबई में भी ऐसी ही बरसात नजर आ सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी करने वाली प्राइवेट एजेंसी स्कायमैट ने भी 10 जुलाई तक मुबंई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में पिछले कुछ घंटो में भारी बारिश हो चुकी हैं| सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे से तीन घंटे के दौरान करीब 20 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह बारिश नहीं होने से लोग अपने कार्यालयों और बच्चे स्कूलों के लिए निकल गए थे। इसके बाद शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मध्य रेलवे के प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सड़कों पर पानी भर जाने से निजी वाहनों एवं बेस्ट की बसों का आवागमन बाधित हुआ। मुंबई-पनवेल हाइवे पर जलप्लावन जैसा दृश्य नजर आया। इस हाईवे से गुजरती कारें डूबती दिखाई दीं।