Sunday, October 19

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 3 की मौत एक घायल

उज्जैन| उज्जैन के पास तड़के सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गयी हैं. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. घायल का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा हैं पुलिस टक्कर मरने वाले वाहन की तलाश कर रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार राकेश बलाई, दीपक सोनी, बाबूलाल, मनोज और राकेश बंबोरिया नागदा से खाचरोद जा रहे थे। खाचरोद से पहले ही उसकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार सभी लोग उसमें बद गए। हादसा देख यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे सभी को बाहर निकाला, जिसमें से राकेश बलाई, दीपक सोनी और बाबूलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं मनोज और राकेश बंबारिया को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।