Tuesday, October 21

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसग़ढ | सुकमा में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियो के बीच बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमे एक नक्सली मारा गया हैं. ये मुठभेड़ सुकमा के डब्बाकोंटा इलाके में हुयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षावलो को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी की डब्बाकोंटा इलाके में बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। जब सुरक्षावलो ने यहां सर्चिंग अभियान शुरू किया तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षावालो ने भी जबाबी फायरिंग की जिसमे एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके शव के पास से सुरक्षावलों को एक इंसास रायफल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े नक्सलियों के भी फायरिंग में घायल होने की सूचना है।