खेल जगत | आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की तस्वीर लगातार साफ़ होती जा रही हैं. इस टूर्नामेंट अब सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड की ही टीम ही बची हैं, आईसीसी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा | यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर चौथी बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में फाइनल खेलना चाहेगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला हारने वाली कीवी टीम के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने उसके खिलाफ पिछले 4 सालों में 69% वनडे जीते। दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 13 मैच हुए। इनमें टीम इंडिया 9 में जीती। न्यूजीलैंड को 4 में ही सफलता मिली।
मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो और वनडे खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ही सफल रही। 1999 में नॉटिंघम में भारत 5 विकेट और 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट से हारा था। इस विश्व कप में गेंदबाजों को बूते ही न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की शानदार गेंदबाजी आक्रमण उसकी प्रमुख ताकत है। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन की मौजूदगी में न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया है। फर्ग्यूसन भी फिट होकर लौट आए हैं। मिचेल सेंटनर और मैट हैनरी में से किसी एक को टीम में जगह दी जा सकती है।
संभावित टीम :
भारत – रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक/मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, लोकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी।