आगरा | यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस ‘ झरना नाले ‘में गिर गई। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, इनमें से 30 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल है। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही अवध डिपो की डबल डेकर बस से हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. राहत बचाव का काम जारी है. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की “जनरथ सेवा” बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला और 30 लोगों के शव बरामद हुए। वहीं, डीएम आगरा एनजी रवि कुमार ने बस के तेज रफ्तार में होने और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसे की आशंका जताई है। उन्होंने बताया की बस में 28 पुरुष और 2 महिलाओ की मौत हुयी हैं |