Sunday, October 19

लगातार हो रही हैं बारिश

गंजबासोदा| नगर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं, जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिल गयी हैं. तो वही दूसरी और लगतार हो रही बारिश के बाद किसानो ने फसल बोनी की तैयारी भी शुरू कर दी हैं. एक और जहा पानी वरसने से लोगो के चहेरे पर ख़ुशी आयी हैं तो वही दूसरी और गलियों में पानी का भराव भी होने लगा हैं जिससे आम नागरिक परेशान हो रहे हैं|

‘बता दे की बुधवार की सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह 8 बजे तक बासौदा तहसील में 34 मिमी बारिश हुई जबकि एक जून से लेकर अब तक गंजबासौदा में 140.2 मिमी बारिश हुई है। जबकि पिछले साल इस समय तक 82.8 बारिश हुई थी। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई लोगों के कामकाज प्रभावित हुए हैं। वहीं स्कूली बच्चों सहित कई लोगों को भीगते हुए घर से निकलना पड़ता है और भीगते हुए घर वापस जाना पड़ रहा है।