गंजबासौदा | प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में भगबान भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ शहर में तीन अलग-अलग स्थानों से निकाली गई। इस दौरान नगर में तेज बारिश हो रही थी. बारिश का भी लोगो पर कोई असर नहीं पड़ा लोगो ने बारिश में भीगते हुए भगवान जगदीश स्वामी के दर्शन किये रथ यात्रा के आयोजन को लेकर काफी दिनों से समितियों द्वारा तैयारी की जा रही थी। वहीं गुरुवार की दोपहर को शहर के अनेकों समाजसेवी संगठनों ने भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए शहर की मुख्य सड़कों के किनारे अपने-अपने टैंट लगा रखे थे। सुबह से सभी यात्रा का स्वागत करने की तैयारी अपने स्तर से कर रहे थे, रेलवे स्टेशन से लेकर जय स्तंभ, बरेठ रोड, मील रोड, सिरोंज चौराहे सहित अनेकों मार्गों पर समाजसेवी सगंठनों ने रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए टैंट लगा रखे थे।