गंजबासौदा| दो दिन पहले नगर की भाजपा विधायक श्रीमती लीना जैन को मिले एक धमकी भरे खत में शहर के रेलवे स्टेशन, शासकीय अस्पताल, विधायक को बम से उड़ाने की धमकी के बाद नगर में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं| पुलिस ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ संयुक्त टीम बना कर रेलवे स्टेशन की जाँच की एबं अज्ञात लोगो से पूछताछ भी की|
पुलिस ने मुख्य रूप से विधायक निवास पर जांच की। इसके चलते रात के समय विधायक निवास पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस बल को खड़ा देख नागरिकों की भीड़ भी जमा होने लगी। इससे विधायक निवास पर देर रात तक चहल-पहल रही।