सागर| लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी की और जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस की एस-4 कोच में सांप होने की सुचना के बाद पूरे कोच में हड़कंप मच गया| ट्रैन जैसे ही सागर पहुंची पूरे कोच को खली करा लिया गया| सगल से सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को स्टेशन बुलाया गया था। ट्रैन के कोच में करीब आधे घंटे तक सांप को ढूंढा गया लेकिन सांप कही नहीं मिला जिसके बाद ट्रैन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया |