फाइल फोटो
शिवपुरी| अहमदाबाद से भिंड की और जा रही एक यात्री बस का टायर अचानक से पूरनखेड़ी टोल टैक्स के पास फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में किसी की भी जान की हानि नहीं हुयी हैं. हलाकि बस पलटने से कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं हादसे के बाद मुसाफिरों को दूसरी बस से रवाना किया गया।