Wednesday, October 22

बांग्लादेश को हराकर भारत पंहुचा सेमीफाइनल में

खेलजगत| भारत और बांग्लादेश के बीच हुए कल के मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. भारत बीच हुए कल के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनो से हरा दिया| इस मैच में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की. यह वर्ल्ड कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

 इस मैच में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. पंड्या और बुमराह के सात विकेट बहुत अहम साबित हुए. हार्दिक ने तीन तो बुमराह ने चार विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के तीन बड़े खिलाड़ी सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन और लिटन दस के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने मोसाद्दिक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड करते हुए 4 विकेट झटके |