नईदिल्ली| कांग्रेस नेता मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा में पुलवामा हमले के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने जबाब देते हुए कहा की नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला है कि पुलवामा हमले की साजिश जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी. जैश ने ना सिर्फ पुलवामा हमले की साजिश रची बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी भी जैश के आतंकियों ने निभाई.
जांच में यह भी पता चला कि पांच आरोपियों में से एक सुसाइड बॉम्बर था. जबकि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इनमें से एक हमले की साजिश रचने वाला आतंकी मुदासिर अहमद उर्फ ‘मोहम्मद भाई’ था, जिसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया. पुलवामा हमले के अन्य पहलुओं की जांच के लिए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)’ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में सरकार से पूछा था कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जांच में अब तक क्या खुलासे हुए हैं. तिवारी ने यह भी पूछा कि अब तक कितने आरोपियों की पहचान हुई और कितने गिरफ्तार हुए. हमले का एक आरोपी जो मारा गया है. क्या उसे एनकाउंटर के दौरान मारा गया है? क्या पुलवामा हमले में सुरक्षा में ढिलाई को लेकर किसी सीआरपीएफ के कर्मचारी या अधिकारी की जिम्मेदारी तक की गई है.