Thursday, October 23

बच्चे की चोरी करने वाली महिला ही निकली बच्चे की माँ, डीएनए रिपोर्ट से खुलासा

छत्तीसग़ढ| जगदलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडीगुड़ा में एक महिला को बच्चा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन चोरी करने वाली महिला बार बार उस बच्चे को अपना बच्चा बता रही थी. जिससे पुलिस भी कंफ्यूज हो गयी थी|अपनी कन्फूजन को दूर करने के लिए महिला का डीएनए कराने का फैसला किया।जिसके बाद जो रिपोर्ट आयी उससे पुलिस के होश उड़ गए. डीएनए रिपोर्ट के अनुसार आरोपित महिला ही बच्चे की असली माँ हैं|

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 11 मई को लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के चित्रकोट बहादुरपारा निवासी लक्ष्मी मौर्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके दुधमुंहे का किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध का स्कैच भी जारी किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद नया बस स्टैंड के पास रहने वाली सविता यादव के कब्जे से करीब पांच माह का बच्चा बरामद कर लक्ष्मी से शिनाख्त करवाई थी।

क्ष्मी ने उसे ही अपना बच्चा बताया था। वहीं आरोपित महिला भी उसे अपना बच्चा बता रही थी। पशोपेश में फंसी पुलिस ने इस पर डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया और रिपोर्ट आने तक बच्चे को लक्ष्मी के सुपुर्द कर दिया था।

अब सेंट्रल लैब रायपुर से आई डीएनए रिपोर्ट में बच्चे के डीएनए का मिलान सविता यादव से होने का उल्लेख है। सविता ने बच्चे को हासिल करने के लिए पहले ही न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अभिषेक शर्मा की कोर्ट में परिवाद दायर किया था। वहीं न्यायालय ने डीएनए परीक्षण मिलने तक इंतजार करने की नसीहत दी थी।