Thursday, October 23

गलत काम करने वला कोई भी हो उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए – पीएम मोदी

नईदिल्ली| इंदौर के विधायक और भाजपा के महासाचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के बेटकाण्ड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इंदौर में हुए काण्ड के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की| अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा की किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है. सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए.

हलाकि पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही अपना गुस्सा जाहिर किया हैं| बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे. आकाश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. इस मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है आकाश और नगर निगम के कमिश्नर दोनों पक्ष कच्चे खिलाड़ी हैं. यह एक बड़ा मुद्दा नहीं था, लेकिन इसे बहुत बड़ा बना दिया गया.’