गंजबासौदा| कल गंजबासौदा की भाजपा विधायक श्रीमति लीना जैन को एक धमकी भरा खत मिला| धमकी भरे खत मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए| खत में देश के केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह, नगर के रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी गयी थी | सुचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने अपनी विधायक के घर रेलवे स्टेशन और अस्पताल की सघन जाँच की मौके पर पुलिस ने बेम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया|
विधायक जैन के मुताबिक सोमवार की दोपहर उन्हें डाक से एक पत्र मिला था। खोलकर पढ़ा तो उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उन्हें, गंजबासौदा के शासकीय अस्पताल और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। पत्र भेजने वाले के नाम की जगह ‘बम बनाने वाला’ लिखा था। विधायक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस पर रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड पर पुलिस बल लगा दिया गया। बम निरोधक दस्ते भी पहुंच गए जो देर रात तक सर्चिंग करते रहे।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकी
नगर के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी कोई पहली बार नहीं मिली हैं इससे पहले भी एक युवक ने गंजबासोदा रेलवे स्टेशन के पूर्व प्रवन्धक को व्हाट्सप्प के माध्यम से एक धमकी भरा सन्देश भेजा था| जिसमे युवक ने लिखा था के एक रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा| युवक के इस धमकी भरे सन्देश के बाद पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद युवक ने बताया था की ये सब उसने अपने दोस्त को फ़साने के लिए किया हैं|