Thursday, October 23

भारत बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज

खेलजगत | आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश की टक्कर होगी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन बांग्लादेश जबर्दस्त फॉर्म में हैं, ऐसे में भारत को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।र्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 मैच में बांग्लादेश जीता है। बांग्‍लादेश ने 2007 विश्व कप में भारत को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। इस हार के बाद भारत के समीकरण बिगड़े और वो वर्ल्‍ड कप के पहले दौर से ही बाहर हो गया था। हालांकि 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप मैचोंं में भारत ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया।

संभावित टीम:

भारत – रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत/दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश – तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, महमदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मोसाद्दिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन।