शिवपुरी| शिवपुरी के मसूदा गांव में धमाके में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी हैं. मृतकों में श्याम जाटव उसकी बेटी और एक साल के मासूम की मौत हो गयी हैं, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी हैं. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची और जाँच की तो पता चला की मृतक शयाम जाटव बकरी चराते हुए सेना के फायरिंग रेंज में चले गए थे | वह वहां पड़े बम के के बचे हिस्से को इस लालच में घर ले आए कि उससे पीतल निकालकर बेच देंगे। जैसे ही घर में उन्होंने बम से पीतल निकालना शुरू किया। उसी वक्त जोरदार धमाका हो गया। जिससे मौके पर ही श्याम, उनकी बेटी सुखदेवी और एक साल के मासूम की मौत हो गई।

