लखनऊ| उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों(OBC) की 17 जातियों को अनुसूचित जातियों(SC) में शामिल किया गया है। इस संबंध में सरका फैसला ले चुकी है। इसके साथ ही इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाणपत्र जारी करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। उत्तरप्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद उत्तरप्रदेश में एक बार फिर सियासत गर्माने लगी है. पिछडी जातियों को एससी में शामिल काने के फैसले के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा हैं|
मायावती ने कहा की कोई भी राज्य की सरकार ओबीसी से एस सी में डाली गई जातियों को अपने आदेशों के माध्यम से ना किसी श्रेणी में डाल सकती है ना उन्हें हटा सकती है।बता दें कि योगी सरकार ने ओबीसी से एससी में धीवर, बाथम, मछुआ, प्रजापति, निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीमर, मांझी, तुहा, राजभर, कहार, कुम्हार और गौड़ को शामिल किया है जो पहले अन्य पिछड़ी जातियां वर्ग का हिस्सा थे।

