
अमेरिका| अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. डॉनल्ड ट्रम्प अमेरिका का पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.जो पहली वॉर उत्तर कोरिया गए हैं. डनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया है. ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया की धरती पर आना उनके लिए बेहद गर्व का बात है. वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके बेहतर रिश्तों को दर्शाते हैं.
रविवार को किम जोंग उन से मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन से मिले और द्विपक्षीय बातचीत की. आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने को धमकी देते थे और उत्तर कोरिया अमेरिका को आंख दिखाता था. डोनाल्ड ट्रंप खुद किम जोंग उन पर कई बार हमला बोल चुके हैं और धमकी दे चुके है. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने भी ट्रंप की धमकी और हमले का मजबूती से जवाब दिया था. उन्होंने भी ट्रंप को अनाप-सनाप कहा था. हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और दोनों देश हाथ मिला चुके हैं
