
नईदिल्ली | लोकसभा में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद से ही राहुल गाँधी अपना स्तीफा देने पर अड़े हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी स्तीफा देने की होड़ में लगे हैं. इसी क्रम में अब एक और नेता का नाम जुड़ गया हैं|तेलंगाना के नेता हनुमंत राव ने भी स्तीफा दे दिया हैं. स्तीफा देते हुए हनुमंत राव ने कहा की – ‘राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकता हूं, इसलिए इस्तीफा दिल्ली भेज दिया है। राहुल अकेले पार्टी की हार की जिम्मेदारी ले रहे हैं, यह सही नहीं है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदारी सभी नेताओं की है। राहुल गांधी कांग्रेस के लिए नए जीवन की इकलौती उम्मीद हैं।”
राहुल गांधी ने 25 मई को समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कई बार नेताओं और सांसदों के आग्रह को ठुकरा दिया। राहुल ने यह भी कहा है कि नए अध्यक्ष के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। इसके बाद अलग-अलग राज्यों में करीब 150 कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें मध्यप्रदेश के महासचिव दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा और गोवा के अध्यक्ष गिरीश चोडंकर के नाम भी शामिल हैं।
